द एचडी न्यूज डेस्क : चक्रवाती तूफान निसर्ग का असर बिहार में भी दिखने वाला है. शनिवार को भी बिहार के कई जिलों में बारिश के आसार हैं. छह जून को विशेष रूप से उत्तर-पूर्वी बिहार में कुछ स्थानों में भारी बारिश की संभावना है. इस दौरान कुछ स्थानों पर वज्रपात भी हो सकता है. इस बीच मौसम विभाग पटना ने लोगों से मौसम में बदलाव को लेकर सतर्क रहने के लिए कहा है.
मौसम विभाग के अनुसार छह जून को नार्थ वेस्ट बिहार, नार्थ सेंट्रल बिहार और नार्थ ईस्ट बिहार में ज्यादातर जगहों पर बारिश के आसार हैं. जिनमें वेस्ट चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, वेस्ट चंपारण, सीतामढ़ी, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली , शिवहर, समस्तीपुर, सूपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा और पूर्णिया शामिल हैं.
आपको बता दें कि बारिश और बादल के कारण पटना और गया जैसे जिलों में तापमान लगभग सात डिग्री तक गिर गया. मौसम विभाग के अनुसार निसर्ग चक्रवात का बिहार में ज्यादा असर नहीं है, लेकिन बिहार में ट्राप रेखा बनी है जो इस्टर लाइन डायरेक्शन में है. जिसके प्रभाव के कारण बारिश की संभावना बनी है. छह जून तक यह संभावना है.
वहीं, मौसम विभाग के अनुसार आठ जून से बिहार में बन रहा चक्रवाती सिस्टम भी बिहार को प्रभावित करेगा. फिलहाल बिहार में अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से बराबर मात्रा में नमी आ रही है. हालांकि तूफान का साइड इफेक्ट बिहार में चार जून से ही देखा गया.