द एचडी न्यूज डेस्क : देश में कोरोना के खिलाफ जंग जारी है. लॉकडाउन के तहत बिहार में भी सड़कों पर सन्नाटा पसरा है. पुलिस भी लोगों को घरों में रखने के लिए हर संभव कोशिशें करती दिख रही है. मंगलवार को पटना की सभी सड़कों पर सन्नाटा ही दिखा. कुछ गाड़ियां जरुर दिखी लेकिन उन्हें भी जगह-जगह पुलिस के सवालों का सामना करना पड़ा. शहर के हर चौक-चौराहों पर पुलिस की टीम मुस्तैद है और वहां से गुजरने वालों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है. गाड़ियों के कागजात देखे जा रहे नहीं. अपडेट नहीं होने पर लोगों के चालान भी कट रहे हैं.

आपको बता दें कि सड़कों पर गुजरने वालों को पुलिस के कई सवालों का जवाब देना पड़ रहा है. शक होने पर पुलिस न सिर्फ सख्ती बरत रही है बल्कि फाईन कर मुकदमे भी दर्ज किए जा रहे हैं. पिछले छह दिनों में बिहार पुलिस ने एक करोड़ रुपए का चालान काटा है. बात पटना स्टेशन की करें या एयरपोर्ट की हर जगह खामोशी पसरी है. सड़के विरान है और लोग घरों में रहकर सख्ती से लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना के खिलाफ जंग में विजयी हासिल करने के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित कर रखा है. मंगलवार को लॉकडाउन का सांतवा दिन रहा. इसी के साथ बिहार में अब कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 16 तक जा पहुंची है. और इस बीमारी की वजह से एक सख्स की मौत हुई है. बिहार में जिस तरह कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है वह बेहद ही चिंताजनक है क्योंकि सूबे में स्वास्थ्य सुविधाएं देश में सबसे बद्तर हालात में है. ऐसे में आपकी सुरक्षा आपकी हाथ में है.

उपेंद्र कुमार की रिपोर्ट