अनिश की रिपोर्ट
खगड़िया में लॉक डाउन खत्म होने के बाद से जिले में आपराधिक वारदात में बढ़ोतरी हो गयी है। हत्या और छिनतई की घटना में तेजी आ गयी है। ताजा मामला अलौली थाना इलाके के बहौरवा गाँव की है। जंहा बदमाशो ने एक बालू कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी है। बदमाशों ने वारदात को तब अंजाम दिया जब कारोबारी हरिनंदन बिंद अपने खेत में परवल तोड़वा रहा था। जख्मी कारोबारी को बेहतर इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्प्ताल से पटना ले जाया जा रहा था। लेकिन रास्ते मे अधेड़ हरिनंदन बिंद ने दम तोड़ दिय।घटना का वजह पुरानी दुश्मनी बताई जा रही है।इनसब के बीच अलौली थाना पुलिस लाश को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन कर रही है।पुलिस की माने तो मृतक पार्टनर के साथ मिलकर उजला बालू का कारोबार करता था।इसी को लेकर हुए विवाद में घटना होने की अंदेशा है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।