बेगूसराय : जिले में तेज रफ्तार का कहर उस समय देखने को मिला जब अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार मजदूर को कुचल दिया. जिससे मजदूर के घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित होकर लोगों ने जमकर हंगामा किया साथ ही साथ एनएच पर टायर जलाकर जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
घटना नगर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर के समीप की है. मृतक मजदूर की पहचान लालू नगर निवासी धनराज महतो के रूप में की गई है. बताया जाता है कि मृतक धनराज महतो अपने घर से साइकिल पर सवार होकर मजदूरी के लिए बेगूसराय आ रहा था उसी दरमियान अनियंत्रित ट्रक ने उसे रौंद दिया जिससे उस मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
मौत के बाद गुस्साए लोगों ने शव को एनएच पर रखकर एवं टायर जलाकर जमकर हंगामा कर रहे हैं. फिलहाल नगर थाने के पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराने में जुटे हुए हैं लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक परिवार को जो उचित मुआवजा है. वह मुआवजा दिया जाए और यहां पर ब्रैकेटिंग का सुविधा दी जाए ताकि इस तरह की घटना न घट सके.

स्थानीय लोगों ने यह भी कहा कि लगातार इस जगह घटना घटती है लेकिन जिला प्रशासन कोई कठोर एक्शन नहीं लिया जाता है. जिसके कारण लगातार इस जगह घटना हो रही है. फिलहाल नगर थाने की पुलिस समझाने में जुटे हुए हैं.
जीवेश तरुण की रिपोर्ट