पटना:- अनलॉक फेज-2 में स्कूल, कोचिंग व शिक्षण संस्थानों को खोलने की तैयारी चल रही है। स्कूल खोलने के लिए 10 बिंदुओं पर शिक्षा विभाग ने जिलों से 7 जून तक रिपोर्ट मांगी है। इसके लिए डीईओ को विद्यालय शिक्षा समितियों व विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों से विमर्श कर रिपोर्ट देना है। इस मामले पर अपर सचिव सह माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरिवर दयाल सिंह ने सभी डीईओ को पत्र भेजा है।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्कूल संचालन में क्या-क्या बदलाव करना है, इसे सलाह कर बताने के लिए कहा गया है। सोशल डिस्टेंसिंग का कैसे पालन कराया जा सकता है? स्कूल में प्रार्थना सभा का आयोजन हो या नहीं, इन तमाम बिंदुओं पर शिक्षा समिति व अभिभावकों से विमर्श करना है।
बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण राज्य में 13 मार्च से ही स्कूल बंद कर दिए गए थे। 24 मार्च से लॉकडाउन के कारण अन्य सभी शिक्षण संस्थान भी बंद है। अब नए सिरे से कोरोना से बचाव के उपाय के साथ स्कूल व अन्य शिक्षण संस्थानों को खोल कर पठन-पाठन शुरू कराना है।
इन बिंदुओं पर मांगी गई रिपोर्ट-
- विद्यालय या शिक्षण संस्थान किस तिथि से खोला जाए
- कक्षा में नामांकन कब से शुरू किया जाए
- विद्यालय संचालन की अवधि क्या हो
- कक्षा का संचालन अधिकतम कितने बच्चों के साथ किया जाए
- कक्षा की अवधि (घंटी) क्या हो
- कक्षा में बैठने की व्यवस्था कैसी हो
- प्रार्थना सत्र का संचालन किया जाए या नहीं
- विद्यालय में प्रवेश व निकास की व्यवस्था कैसी हो
- विद्यालय व कक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग कैसे लागू किया जाए
