कोरोना संक्रमितों की संख्या झारखंड में बढ़ती ही जा रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 53 नये मामले आये हैं. अब राज्य कोरोना संक्रमितों की संख्या 781 हो गयी है. अब तक कोरोना संक्रमण से राज्य में 321 लोग ठीक हो चुके हैं. बुधवार को सरायकेला से 13, जमशेदपुर से 12, सिमडेगा से 8, पलामू से 6, रामगढ़ से 5, लातेहार से 3 और रांची, गुमला, बोकारो, हजारीबाग एवं कोडरमा से एक- एक कोरोना संक्रमित मिले हैं. रांची के रिम्स में बुधवार को 791 सैंपल की जांच की गयी. इसमें 784 सैंपल निगेटिव पाये गये, वहीं 7 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं.