पटना:- डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि मैं 33 साल से सेवा में हूं। 10 जिले में एसपी रहा। 20 जिले में डीआईजी, आईजी रहा। किसी गुंडा को छोड़ने या किसी निर्दोष को फंसाने का एक भी उदाहरण दीजिए, मैं नौकरी छोड़ दूंगा। नहीं करनी फिजूल की जलालत झेलते ऐसी नौकरी। समझौता करने की बजाए मर जाना पसंद करूंगा।’ वह बुधवार की देर शाम फेसबुक लाइव थे। बोले- गोपालगंज ट्रिपल मर्डर कांड में बहुत तरह की बेतुकी बातें फैलाई जा रही हैं।’ डीजीपी, आरोपों से बहुत आहत दिखे। कहा-ऐसे मनोबल गिराया जाएगा, तो कोई कैसे काम करेगा। हत्याकांड में विधायक पप्पू पांडेय का नाम आया है। साजिशकर्ता के रूप में। सबूत मिला, तो यकीन मानिए कार्रवाई होगी। पुलिस पर कोई दबाव नहीं है। अरे, इस कांड में मारे गए लोगों की अंतेष्टि के पहले ही इसके तीन नामजद आरोपी (सतीश पांडेय, मुकेश पांडेय, बटेश्वर पांडेय) गिरफ्तार कर लिए गए। सतीश पांडेय पर 45 केस है। बतादें कि गोपालगंज हत्याकांड मामले में तेजस्वी यादव ने डीजीपी को लपेटे में लेते हुए आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया था जिसके बाद डीजीपी ने चुनौती देते हुए अपनी बात रखी।
