जीवेश तरुण
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत शैक्षणिक अराजकता को लेकर चलाये जा रहे राज्यव्यापी आंदोलन के तहत पूछता है बिहार बिहार सरकार सुनेगी छात्र युवाओं की आवाज के नाम से वीडियो कॉलिंग कार्यक्रम पूरे जिले में चलाया गया। इसके अंतर्गत पूरे जिले के छात्रों वीडियो क्लिप के माध्यम से बिहार के मुख्यमंत्री को बिहार की ध्वस्त शिक्षा व्यवस्था एवं सरकार के शिक्षा के प्रति उदासीन रवैया को लेकर आक्रोश व्यक्त किया गया। इस अबसर पर पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था पूर्व रूप से पटरी से उतर चुकी है सरकार वोट बैंक के लोभ में सिर्फ लोकलुहाबने काम जैसे कभी शराब बंदी ,कभी दहेज बन्दी कभी छात्रों के बीच सायकिल पोशाक ,छात्रवृत्ति राशि देकर ठकने का काम कर रही है। लेकिन मूल भूत जरूरत शिक्षा पर सरकार का कंही कोई ध्यान नही है। सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खेलवाड़ करने का काम कर रही है। मौके पर उपस्थित प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोनू सरकार ने कहा कि पूछता है बिहार सरकार से छात्र युवा की बिना कारण के अचानक STET की परीक्षा रद्द क्यों कर दिया गया जबकि परीक्षा केंद्र पर जुता चप्पल,बेल्ट ,घड़ी ,रक्षा सूत्र ,पर्स ,बैग सब कुछ खोलवा लिया जाता है ,परीक्षा केंद्र की निगरानी वीडियो कैमरा से किया जाता ,पूरे कैंपस में जैमर लगा रहता है ये सब करने के बाद अगर सरकार रदद् करती है तो समझा जा सकता है की वो छात्रों का शोषण कर रही है। प्रदेश छात्रवास कल्याण सह प्रमुख मुकेश कुमार ने कहा कि पूछता है बिहार सरकार से छात्र युवा की रोजगार के लिए बिहार से पलायन क्यों करते मजदूर ,बिना प्रोफेसर के डिग्री कब तक मिलता रहेगा ??लॉक डाउन में भी अपराध अपने चरम पर क्यों है ? बिना प्रैक्टिकल के डिग्री क्यों ?? इन सब सवालों का जबाब सरकार को देना होगा नही तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। GD कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष पुरषोत्तम कुमार ने कहा कि 5 जून को सरकार के सद्बुद्धि को लेकर सद्बुद्धि महायज्ञ किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के अनुसार टीचर क्रेडिट कार्ड बनाएं ताकि समय समय पर आर्थिक सहायता मिल सके। सरकार छात्रों का रूम रेंट ,कोचिंग संस्थानों का रूम रेंट माफ् करवाबे और आर्थिक पैकेज की घोषणा करें। प्रदेश कार्यकारणी सदस्य मृत्युंजय कुमार गोलू , विनोद कुमार ,स्वेत निशा ,गौरव कुमार ,राघव ,मोनू गौतम ,आज़ाद ,आदित्य ,राहुल ,अंशु ,प्रिंस ,मनीष ,अभिषेक ,ध्रुवसंजय पल्लवी ,संजय कुमार व अन्य से आक्रोश व्यक्त किया।