मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान निसर्ग गंभीर रूप धारण कर सकता है. आज ये महाराष्ट्र के तट से टकराएगा. तबाही के मद्देनजर मुंबई और गुजरात में रेड अलर्ट जारी किया गया है. तूफान के पहले महाराष्ट्र के कुछ हिस्सो में भारी बारिश भी शुरू हो गई है.
दो हफ्तों के अंदर भारत आने वाला यह दूसरा तूफान है जबकि देश की आर्थिक राजधानी को 100 सालों बाद कोई तूफान प्रभावित करेगा.
पुलिस ने देर रात जारी एक आदेश में कहा कि किसी को भी मुंबई तट के किनारे समुद्र तटों, पार्कों जैसी सार्वजनिक स्थानों पर बाहर आने की अनुमति नहीं है. महाराष्ट्र, गुजरात, दमन और दीव, और दादरा और नगर हवेली को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
Contents
मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान निसर्ग गंभीर रूप धारण कर सकता है. आज ये महाराष्ट्र के तट से टकराएगा. तबाही के मद्देनजर मुंबई और गुजरात में रेड अलर्ट जारी किया गया है. तूफान के पहले महाराष्ट्र के कुछ हिस्सो में भारी बारिश भी शुरू हो गई है.दो हफ्तों के अंदर भारत आने वाला यह दूसरा तूफान है जबकि देश की आर्थिक राजधानी को 100 सालों बाद कोई तूफान प्रभावित करेगा.पुलिस ने देर रात जारी एक आदेश में कहा कि किसी को भी मुंबई तट के किनारे समुद्र तटों, पार्कों जैसी सार्वजनिक स्थानों पर बाहर आने की अनुमति नहीं है. महाराष्ट्र, गुजरात, दमन और दीव, और दादरा और नगर हवेली को हाई अलर्ट पर रखा गया है.