बेगूसराय : पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है. देश को 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है. इसी बीच बिहार के बेगूसराय से एक बड़ी खबर आ रही है. लॉकडाउन के दौरान बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दिया. इस हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव की है. मृतक युवक की पहचान सैदपुर निवासी मोहम्मद शमी आलम के पुत्र मोहम्मद परवेज आलम के रूप में की गई है.

बताया जाता है कि मोहम्मद परवेज आलम को घर से बुलाकर बहियार ले गया उसके बाद अपराधियों ने अचानक मोहम्मद परवेज पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दिया जिससे दो गोली परवेज को लग गई और वहीं पर वह बेहोश होकर गिर गया. गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने दौड़ा तो अपराधी मौके से हथियार लहराते हुए फरार हो गया. वहीं स्थानीय लोग ने इसकी सूचना उसके परिजन को दिया. मौके पर परिजन पहुंच कर आनन-फानन में इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

परिजनों ने बताया कि गांव के ही दोस्त को बुलाकर घर से ले गया और इस घटना को अंजाम दिया. जहां दो दिन पहले भी किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसको लेकर गांव में पंचायती भी हुआ था. इसी बात को लेकर आज घर से बुलाकर ले गया और गोली गोली मार दिया. फिलहाल मटिहानी थाने के पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.


जीवेश तरुण की रिपोर्ट