बेगूसराय जिले मे लगातार बढ़ते अपराध के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है। पार्टी नेताओं का कहना है कि जिले में अपराधियों का बोलबाला बढता ही जा रहा है और अपराधी बेखौफ जिले में अपराध को अंजाम देने में जुटे हैं। इसी अपराध को मुद्दा बनाते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अब आंदोलन के मूड में दिख रही है। पार्टी ने तय किया है कि मंगलवार को बढ़ते अपराध के खिलाफ पूरे जिले में विरोध जताया जाएगा। इसके अलावा पार्टी आने वाले 5 जून को सभी प्रखंडों में कबीर जयंती का आयोजन कर संप्रदायवाद, जातिवाद, रूढ़िवाद के विरुद्ध जोरदार हमला बोलेगी।
इसके अलावा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने कोरोना काल के दौरान लॉक डाउन में गरीबो और मजदूरों को हो रही परेशानियों और दिक्कतों को लेकर राज्य से लेकर केंद्र सरकार तक पर तीखे हमले किए। नेताओं का कहना था कि गरीबों की जरुरत पूरी करने में मौजूदा सरकार नाकाम साबित हुई है ऐसा में इसे बने रहने का कोई अधिकार नहीं।
बैठक की अध्यक्षता राम पदारथ सिंह ने की जबकि मौके पर जिला सचिव मंडल सदस्य राम रतन सिंह, सत्यनारायण महतो, उषा सहनी, जुलुम सिंह, राजेंद्र चौधरी, अनिल कुमार अंजान, प्रहलाद सिंह, अमीन हमजा, सूर्यकांत पासवान उपस्थित थे।
जीवेश जरुण की रिपोर्ट