द एजडी न्यूज डेस्क : बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर है. पटना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पटना पुलिस ने हार्डकोर नक्सली कवि जी को गिरफ्तार कर लिया है. कविजी की पुलिस लंबे समय से तालाश कर रही थी. हार्डकोर नक्सली कवि जी को पालीगंज के खिड़ीमोड के दहिया गांव से गिरफ्तार किया गया है.
बताया जा रहा है कि पालीगंज डिएसपी मनोज पांडेय को गुप्त सूचना मिली की हार्डकोर नक्सली कवि जी दहिया गांव में है, जिसके बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नक्सली कवि जी को गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि कविजी पर एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. वही जहानाबाद जेल ब्रेक कांड में भी शामिल था. कवि जी ने नक्सली संगठन में कई अहम जिम्मेदारी निभाई है. वह पूर्व में एरिया कमांडर भी रह चुका है.