DESK:- कोरोना वायरस की वजह से जहां पूरे देश में एहतियात कदम उठाए जा रहे है. वहीं इसे देखते हुए अब CBSE बोर्ड ने भी बड़ा फैसला लिया है. दरअसल कोरोना को देखते हुए जहां राज्य सरकार ने सभी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है वहीं सीबीएसई बोर्ड ने स्कूलों में होने वाली वार्षिक परीक्षाएं टाल देने का निर्देश दिया है.


बिना परीक्षा के ही प्रमोट होंगे बच्चे

बता दें आपको सीबीएसई स्कूलों में परीक्षाएं शुरू कर दी गई थी लेकिन अब आगे की बची परीक्षाएं नहीं ली जाएंगी. दिए गए परीक्षा के मार्क्स के आधार पर ही बच्चों को अगली क्लास में प्रमोट कर दिया जाएगा. सीबीएसई बोर्ड का कहना है कि कोरोना वायरस को देखते हुए बोर्ड ने ये फैसला लिया है. ऐसे में सीबीएसई के सिटी को-ऑर्डिनेटर ने यह आदेश जारी किया है कि एक अप्रैल से सत्र शुरू करना जरुरी है. बोर्ड ने सख्त गाइडलाइंस जारी किया है कि इस कारण अब बिना परीक्षा के ही आठवीं क्लास के सभी बच्चों को अगली क्लास में प्रमोट कर दिया जाएगा.

ऐसे में सीबीएसई के सिटी को-ऑर्डिनेटर ने यह आदेश जारी किया है कि एक अप्रैल से सत्र शुरू करना जरुरी है. बोर्ड ने सख्त गाइडलाइंस जारी किया है कि इस कारण अब बिना परीक्षा के ही आठवीं क्लास के सभी बच्चों को अगली क्लास में प्रमोट कर दिया जाएगा.

