उत्तराखंड : सूबे के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज समेत परिवार के पांच और सदस्यों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. महाराज के अलावा पॉजिटिव मिले चार अन्य सदस्यों में छोटा बेटा सुयश, बड़ी बहू आराध्य, छोटी बहू मोहिनी और पांच साल का पोता श्रेयांश शामिल है. जबकि बड़े बेटे श्रद्धेय का सैंपल दोबारा से जांच के लिए भेजा जा रहा है. महाराज के गनर, चालक, माली सहित आवास पर काम करने वाले 17 कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित मिले हैं. इन सभी को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है, जहां महाराज की पत्नी पूर्व मंत्री अमृता रावत का भी इलाज चल रहा है. वह शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं.
इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महाराज और उनके परिवार के सभी सदस्यों के साथ ही आवास में काम करने वाले कर्मचारियों के सैंपल जांच के लिए भेजे थे. कुल 41 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. इनमें से कुल 22 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. उत्तराखंड के अपर सचिव, स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि इन सभी के संपर्क में आए लोगों को चिह्नित करने की कोशिश की जा रही है.
कैबिनेट बैठक में शामिल हुए थे महाराज, पर कोई मंत्री क्वारंटीन नहीं
महाराज के पॉजिटिव पाए जाने से प्रदेश सरकार पर भी कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. पॉजिटिव आने से पहले महाराज शुक्रवार को मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल हुए थे. इसमें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत सभी कैबिनेट मंत्री, मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह और शासन के अन्य उच्च अधिकारी मौजूद थे.
मुख्यमंत्री ने एहतियात बरतते हुए सभी बैठकें निरस्त कर दी हैं. वहीं, अन्य कैबिनेट मंत्रियों को फिलहाल क्वारंटीन नहीं किया जाएगा. हालांकि जिला प्रशासन की ओर से मांगे जाने पर गोपनीय विभाग ने पांच मंत्रियों समेत 15 से 20 लोगों के नाम दे दिए हैं. जिला प्रशासन ही इस पर निर्णय लेगा.