रांची:- झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि कोरोना संकट के बीच सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए मोदी सरकार 2 के स्वर्णिम 1 वर्ष की उपलब्धियों को पार्टी जन जन तक पहुचायेगी । दीपक प्रकाश ने आज इस संबंध में अभियान से जुड़े प्रदेश पदाधिकारियों,जिलाध्यक्षों सहित प्रदेश एवम विभिन्न जिलों के प्रमुख कार्यकर्ताओं की ऑनलाइन मीटिंग को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट से लड़ने में मोदी सरकार की प्रतिबद्धता एवं आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को हर हाल में पूरा करना है।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह पार्टी के तीन कार्यक्रमो व्यक्तिगत संपर्क ,डिजिटल संपर्क और वर्चुअल संवाद पर विस्तार से चर्चा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से कोरोना संकट में पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए सेवा कार्य किया,गरीबों,जरूरत मंदों, प्रवासी मजदूरों,को घर घर,हाईवे पर,कोरेन्टीन सेंटरों पर भोजन, अनाज,पानी मास्क ,सैनिटाइजर आदि का वितरण किया यह अत्यंत सराहनीय है।