खगड़िया में कोसी की उपधारा में डूबे लड़के का शव तकरीबन 22 घंटे के बाद रविवार को बरामद कर लिया गया. घटना मानसी थाना क्षेत्र के कात्यायनी मंदिर के पास की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीते शनिवार को मानसी थाना क्षेत्र के राजा जान गाँव के रहने वाला 10 साल का बालक मक्का की कटनी करने दियारा गया हुआ था. तभी वहां से लौटने के दौरान उसे प्यास लगी और वह पानी पीने के लिए नदी में झुका जिससे पाँव फिसल जाने के कारण वह गहरे पानी में चला गया और लापता हो गया.
शनिवार देर शाम तक स्थानीय लोगों की मदद से लापता लड़के की काफी खोजबीन की गई लेकिन लड़के की बरामदगी नहीं हो पायी जिसके बाद फिर लोगों के द्वारा इसकी सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. घंटों तलाशी के बाद टीम ने बच्चे के शव को खोज निकाला जिसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. शव मिलने के बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में मातम पसरा है.
