बेगूसराय : पहले तो अवैध रूप से किसानों के उपजाऊ एवं तीनफसला जमीन पर सरकार ने अधिग्रहण किया. उसके बाद शांतिपूर्ण तरीके से किसानों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन पर बर्बरतापूर्ण पुलिसिया लाठीचार्ज करना और उस शांतिपूर्ण आंदोलन के समाचार को संकलन कर रहे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकार पर भी पुलिस द्वारा डंडा बरसाना सरकार के किसान एवं पत्रकार के प्रति घृणित मानसिकता को दर्शाता है.
उपर्युक्त बातें उस घटना के विरोध में अपने एकदिवसीय प्रतिरोध कार्यक्रम के मौके पर एआईवाईएफ के जिला संयोजक अमीन हमजा ने कहा. उन्होंने कहा कि लाठी चार्ज करने वाले पुलिस पदाधिकारी पर अविलंब जिला प्रशासन कार्रवाई करें और दूसरी ओर सरकार द्वारा अवैध रूप से अधिग्रहित जमीन के अधिसूचना को रद्द करें. ऐसा नहीं होने पर संगठन किसानों के साथ मिलकर नौजवानों को गोलबंद करके आंदोलन करने पर बाध्य होगा. जिसकी सारी जवाबदेही जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार की होगी. किसान नेता सह भाकपा के राज्य परिषद सदस्य राजेंद्र चौधरी ने कहा कि वर्तमान सरकार में लगातार किसानों की उपेक्षा और उस पर बर्बरता पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है.
किसानों की उपेक्षा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सरकार अविलंब उस उपजाऊ जमीन को किसानों के हवाला करें नहीं तो हमारा किसान सभा उग्र आंदोलन को बाध्य होगा. जिसकी सारी जवाबदेही सरकार की होगी. एआईवाईएफ के इस आंदोलन का समर्थन करते हुए एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष सजग सिंह, नगर नौजवान नेता राजेश कुमार सिंह एवं ताइक्वांडो के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कैसर रेहान ने संयुक्त रूप से कल शांतिपूर्ण आंदोलनकारी किसानों पर बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज एवं पत्रकार पर हमले की घोर निंदा करते हुए सरकार से मांग किया की अविलंब इस घटना को संज्ञान में लेकर दोषी पर कार्रवाई करें और सरकार द्वारा अवैध रूप से अधिकृत जमीन की अधिसूचना को रद्द करें.
ज्ञात हो कि कल राम दीदी के कसहा गांव में सरकार द्वारा अवैध रूप से अधिग्रहित जमील को मुक्त कराने के लिए किसानों द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे आंदोलनकारियों पर पुलिस के द्वारा बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज एवं मौके पर समाचार संकलन कर रहे पत्रकार को भी पुलिस ने नहीं छोड़ा. उसके खिलाफ आज अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत आक्रोश व्यक्त करते हुए अपने सिर में काली पट्टी बांधकर ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के कार्यकर्ताओं ने पटेल चौकी स्थित अपने जिला कार्यालय में प्रतिरोध दिवस मनाया. इस दौरान कार्यकर्ताओं के हाथ में कार्डबोर्ड सिर में काली पट्टी बंधी हुई थी. नौजवान नेता आक्रोशित थे और लॉकडाउन का पालन करते हुए कार्यक्रम कर रहे थे. मौके पर रामनंदन सिंह, जन्मेजय कुमार और मोहम्मद आकिब इत्यादि थे.
जीवेश तरुण की रिपोर्ट