द एचडी न्यूज डेस्क : शनिवार को पटना समेत कई जिलों में बारिश हुई. ठनका गिरने की वजह से सूबे में सात लोगों की मौत हुई है. अलग-अलग जिलों में हुई मौतों की जानकारी सामने आई है.
मौसम विभाग के मुताबिक 24 से 48 घंटों में पटना सहित बिहार के कटिहार, भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया, गया, नालंदा, बेगूसराय, पूर्णिया, सुपौल सहित 25 जिलों में आंधी-तूफान के साथ मध्य स्तर की बारिश की संभावना है. इस दौरान बहने वाली तेज हवा से उमसभरी गर्मी से राहत मिलेगी.
मौसम विभाग ने इन जिलों में 31 मई और एक जून को बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान धूलभरी आंधी-तूफान की भी संभावना है. जिन जगहों पर बारिश नहीं होगी, वहां पर आसमान में बादल छाए रहेंगे. उत्तर-पश्चिम बिहार के पूर्व-पश्चिम चंपारण, सारण, सीवान, गोपालगंज और उत्तर-मध्य बिहार के सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर, सुपौल और अररिया में 31 मई के बाद मौसम शुष्क होने के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, मौसम में ये बदलाव पश्चिमी विक्षोभ और बिहार, उत्तर प्रदेश से होते हुए झारखंड के ऊपरी हिस्सों पर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र का असर है.