कटिहार : बिहार के कटिहार से एक खबर है. कटिहार के नगर थाना क्षेत्र के हरीगंज चौक पर कॉस्मेटिक की दुकान में एक चोर की चोरी करने की नाकाम कोशिश में वेंटिलर में दम घुटकर मौत हो गई. दुकान का मालिक अस्फुल अदा जब सुबह दुकान खोलने आया तो देखा कि वेंटिलर से चोर का आधा शरीर बाहर लटका हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी.
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देकर बड़ी मशक्कत से वेंटिलेटर में फंसे चोर के शरीर को किसी तरह बाहर निकाला. लोग ये भी कयास लगा रहे है कि चोर संभवतः वेंटिलेटर से चोरी करने के लिए घुसने के दौरान करंट का शिकार हुआ या घुसने के दरमियान दम घुट गया होगा और उसकी मौत हो गई.
फिलहाल मौके पे पुलिस पहुचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. लेकिन चोरी के लिए वेंटिलेटर से चोर के घुसने के दौरान वेंटिलेटर में फंस कर चोर की मौत शायद ये पहली घटना है. वहीं चोरी करने वाले विशाल मंडल की उम्र महज 15 वर्ष बताई जा रही है. जबकि विशाल मंडल कोरैया टोली मोहल्ले के निवासी हैं. फिलहाल दुकान का सारा सामान सुरक्षित है.