द एचडी न्यूज डेस्क : रालोसपा प्रमुख व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट के जरिए सीएम नीतीश कुमार पर हमला किया है. बिहार में पिछले 24 घंटों में लगातार हत्या के मामले में बहुत वृद्धि हुई है. जिसको लेकर विपक्ष ने बिहार सरकार पर निशाना साधा है. रालोसपा के चीफ कुशवाहा ने ट्वीट के जरिए बिहार सरकार को बड़ी बात कह दी है.
कुशवाहा ने ट्वीट कर कहा है कि CM नीतीश कुमार जी, महज कुछ घण्टों में पटना, मधेपुरा, बेगूसराय, गोपालगंज, कैमूर और औरंगाबाद सहित बिहार भर में दर्जनों हत्या और गोलीबारी की घटनाएं घट चुकी है मगर आपको चुनावी तैयारी से फुर्सत कहां..! आप बिहार में राष्ट्रपति शासन ही लगवा लीजिए.

आपको बता दें कि राज्य में महज कुछ ही घंटे के भीतर अपराधियों ने नौ लोगों की हत्या कर दी है. पटना, बेगूसराय, मधेपुरा, सीवान, गोपालगंज और कैमूर में अपराधियों ने कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया.