द एचडी न्यूज डेस्क : लॉकडाउन में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे है. ताजा मामला मुंगेर जिले का है. जहां एक घर में ब्लास्ट हुआ है. इस ब्लास्ट में एक महिला और बच्चे की मौत हो गई है. धमाके में पांच से छह घर क्षतिग्रस्त हो गया है. ब्लास्ट की आवाज सुन लोगों में अफरातफरी मच गई है. अभी तक धमाके के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. यह घटना मुंगेर के बरियारपुर की है.
सूचना मिलने के बाद सैकड़ों की संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच-80 को जाम कर दिया है. मामले की जांच में पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आखिर ये किस वजह से ब्लास्ट हुआ है.