पटना के सचिवालय थाना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव और आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगतानंद सिंह,भोला यादव सहित पार्टी के विधायक और अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इन सभी के खिलाफ लॉक डाउन उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। दरअसल पुलिस उन विधायकों के नामों की पड़ताल कर रही हैं जो आज की बैठक में शामिल हुए थे। पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।
