द एचडी न्यूज डेस्क : तेजस्वी यादव के आवाहन पर आरा से पटना जा रहे तीन विधायक और MLC को पटना पुलिस ने रास्ते में ही रोक दिया गया. पटना पुलिस ने कोईलवर होकर जाने के दौरान परेव के पास तीनों को दो घंटे तक रोके रखा. विधायकों में आक्रोश है. उनका कहना है कि नीतीश कुमार के आदेश पर पुलिस ने उन्हें जानबूझ कर रोके रखा. सरकार का इरादा अपराधी को बचाने का है, जिसके कारण ही नेता और विधायकों को रोका गया है.
जेडीयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय उर्फ काली पांडेय पर आरजेडी नेता जेपी यादव के माता-पिता व भाई की हत्याे को ले एफआइआर दर्ज की गई है. घटना में घायल आरजेडी नेता की हालत भी गंभीर है. तेजस्वी यादव ने मुख्यजमंत्री नीतीश कुमार पर जेडीयू विधायक को बचाने का आरोप लगाते हुए गुरुवार तक आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने पर शुक्रवार की सुबह पटना से गोपालगंज मार्च का अल्टीामेटम दिया था.
कोरोना महामारी और लॉकडाउन देखते हुए उनकी यात्रा को अनुमति नहीं दी गई है. तेजस्वी यादव को जिला प्रशासन की तरफ से यह जानकारी दी गई है कि नेता प्रतिपक्ष होने के कारण उनके निकलने पर भारी भीड़ हो सकती है. लिहाजा उनको इसकी इजाजत नहीं दी जा रही है. हालांकि जिला प्रशासन के अधिकारियों को तेजस्वी यादव ने अपने आवास के बाहर ही यह साफ तौर पर कह डाला है कि अगर आपको कोई कानूनी कार्रवाई करनी है तो करें लेकिन मैं गोपालगंज जाऊंगा.