द एचडी न्यूज डेस्क : लॉकडाउन के बावजूद भी अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहा है. ताजा मामला बिहार के बेगूसराय जिले का है. जहां बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की हत्या कर दी है. नावकोठी थाना क्षेत्र के महेवाड़ा गांव के पास अपराधियों ने गोली मारकर युवक की हत्या कर दी है.
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है. मृतक अपने दादा दादी और छोटी बहन के साथ गांव में रहता था और चालक का काम करता था. स्थानीय लोगों ने गांव के ही संतोष कुमार पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. संतोष पहले भी मृतक को धमकी दे चुका था.
बताया जाता है कि बिरंची सहनी का 18 वर्षीय पुत्र विजय कुमार को कोई बुलाकर ले गया, जिसके बाद आसपास के लोगों ने फायरिंग की आवाज भी सुनी और देर शाम कॉलेज रोड में खेत से विजय सहनी का शव पुलिस ने बरामद किया है. मृतक का मां, पिता और भाई गुवाहाटी में फंसे है. हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है लेकिन प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या करने की बात सामने आ रही है.