द एचडी न्यूज डेस्क : प्रदेश कांग्रेस कमिटी मुख्यालय सदाकत आश्रम के प्रवेश द्वार पर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा के नेतृत्व में धरना एवं प्रदर्शन का आयोजन किया गया. धरना एवं प्रदर्शन में सोशल डिस्टेसिंग का पूरा पालन किया गया. इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने कहा कि इस कोरोना संकट लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूर बिहार वापस आ रहे हैं. बहुत दिनों से हताश श्रमिक साधन के अभाव में लाखों की संख्या में अपने घर की ओर पैदल एवं बसों, ट्रकों, टेम्पों, रिक्शा, साइकिल और जुगाड़गाड़ी के माध्यम से अपने घर की ओर चल दिए उनके साथ बच्चे महिलाएं गर्भवती महिलाएँ, बुर्जुग और दिव्यांग भी है.
उन्होंने कहा कि इनमें से हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूरों की दुर्घटना या भूख से मृत्यु हो गई. कांग्रेस पार्टी इस स्थिति में मृतक के परिजनों को सहायता करना चाहती है. साथ ही सरकार से मांग करती है कि इन प्रवासी मजदूरों की मौत की जिम्मेवारी तय की जाए. साथ ही इस दुर्घटना में मृत व्यक्तियों की सूची प्रदेश कांग्रेस को सौंपे जिससे अपनें स्तर से भी बिहार कांग्रेस उनकी मदद कर सके. यह भी मांग किया गया कि मृतक के परिजन को उचित मुआवज़ा देते हुए उनके परिवार के किसी एक आश्रित को सरकारी नौकरी प्रदान करे. डॉ. झा ने यह भी मांग रखी की सभी प्रवासी मज़दूरों को सरकार सुरक्षित उनके घर पहुंचाए.
डॉ. झा ने इस सम्बन्ध में आपदा प्रबन्धन विभाग के प्रधान सचिव को एक मांग पत्र भी सौंपा है जिसकी प्रतिलिपि संलग्न है. इस धरना एवं प्रदर्शन कार्यक्रम में विधायिका पूनम पासवान, प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष एचके वर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ब्रजेश पांडेय, सुबोध कुमार, पूर्व विधायक प्रमोद सिंह, लाल बाबू लाल, प्रवक्ता राजेश राठौड़, रिसर्च विभाग के चेयरमैन, आनन्द माधव, अनिता यादव, रीता सिंह, जयन्ती झा, अनोखा देवी, सुधा मिश्रा, राजेश कुमार सिंहा, डॉ. धनन्जय शर्मा, सत्येन्द्र बहादुर, डॉ. अशोक गगन, नागेन्द्र कुमार विकल, कुमार आशीष, ब्रजकिशोर सिंह कुशवाहा, वशी अख्तर, अर्जुन सिंह, सौरभ सिन्हा, अमित सिंह, सन्तोष श्रीवास्तव, राजेश निराला एवं अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे.
उपेंद्र कुमार और अंशु झा की रिपोर्ट