बेगूसराय : जिले में एक ऐसा थाना है जहां खाना बनाने वाली की कानून चलती है. उसी के अनुसार पुलिस भी काम करती है. जी हां यह हम नहीं कह रहे यह यहां की जनता का रही है. किस तरह से जनता के साथ अत्याचार हो रहा है. यह वीडियो देखने के बाद ही आपको समझ में आ जाएगा. क्योंकि आज अचानक महिला के खिलाफ बलिया थाना के सैकड़ों ग्रामीण पहुंचकर उस महिला के खिलाफ जमकर हंगामा किया.
बेगूसराय के बलिया थाना में खाना बना रही महिला की दबंगई देखने को मिला. जहां ऐसा ही कुछ नजारा अहले सुबह देखने को मिला. बलिया थाना में खाना बनाने की काम कर रही महिला ने अपने घर के पड़ोसी के साथ मामूली विवाद में थाने को आदेश देकर देर रात तीन व्यक्ति को पिटाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल में बंद कर दिया. जिस आक्रोश में अहले सुबह सैकड़ों की संख्या में महिला ने थाने के सामने आकर घेराव करके जमकर हंगामा किया.
साथ ही उच्च अधिकारी से जांच की मांग की. आए दिन महादलित परिवार बस्ती में जाकर गस्ती के नाम पर रंगरलिया मनाते हैं. थाना के सारे स्टाफ जिससे हम लोगों को काफी तकलीफ है. लेकिन इस बात की भनक जब यहां मौजूदा थानाध्यक्ष राजेश राय को दिया तब वह भड़क गए. हम लोगों को थाना से निकाल कर बाहर कर दिया. इस दरमियान मीडिया कर्मी को भी वीडियोग्राफी करने से मना कर दिया. ऐसा लग रहा था कि बलिया थाना क्वारंटाइन में बदल गया.
जीवेश तरुण की रिपोर्ट