द एचडी न्यूज डेस्क : जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन सड़क हादसे में लोगों को अपनी जान गवानी पड़ती है. ताजा मामला पटना का है. जहां पीपा पुल पर बाइक और ट्रैक्टर की भीषण टक्कर हो गई. जिसमें दो लोग नदी में गिर गए. जिसके बाद दोनों की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, पटना से राघोपुर को जोड़ने वाली पीपा पुल पर जोरदार टक्कर के बाद ट्रैक्टर और बाइक दोनों ही गंगा में गिर गई. इसके साथ ही ट्रैक्टर ड्राइवर और बाइक चला रहा युवक भी गिर गया. जिससे दोनों की मौत हो गई. हादसे के कारण परिचालन बाधित हो गया है.
बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रैक्टर बालू लेकर हाजीपुर जा रहा था. बाइक सवार युवक हाजीपुर का रहने वाला था. लेकिन ट्रैक्टर ड्राइवर कहा का रहने वाला है. यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. फिलहाल गंगा नदी में गिरे ट्रैक्टर और बाइक को निकालने की कोशिश हो रही है.