रांची : झारखंड में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. बुधवार को एक बार फिर 20 कोरोना मरीज मिले हैं. 27 मई को सबसे अधिक सात नए मामलों की पहचान हजारीबाग में की गई है. रामगढ़ चार, कोडरमा तीन, पूर्वी सिंहभूम से तीन और रांची, लातेहार तथा पश्चिमी सिंहभूम से एक मामला सामने आया है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 458 पर पहुंच गया है.
इधर, बुधवार को हजारीबाग के चार कोरोना मरीजों ने इस खतरनाक जानलेवा बीमारी से लड़कर जिंदगी की जंग जीत ली है. इन्हें स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. आज 16 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. बोकारो में पांच, हजारीबाग में चार, धनबाद में दो, पूर्वी सिंहभूम में एक तथा लातेहार में चार मरीज स्वस्थ हुए.
रांची के रिम्स में 295 सैंपल की जांच बुधवार को की गई है. इसमें 285 सैंपल निगेटिव मिले हैं. आज कुल 10 नए मामले सामने आए हैं. आज के 10 पॉजिटिव रिपोर्ट में चार रामगढ़, तीन हजारीबाग, दो कोडरमा और एक राजधानी रांची का है.
हजारीबाग के डीसी भुवनेश प्रताप सिंह ने आज मिले कोरोना के सात नए मामलों की पुष्टि की है. बताया कि सभी कोरोना संक्रमित प्रवासी मजदूर हैं. इनमें तीन 21 मई को मुंबई से और दो कोरोना संक्रमित बड़ौदा से हजारीबाग पहुंचे हैं. इन्हें सिलवार क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है. इससे पहले मंगलवार को राज्यभर में कुल 30 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई थी. बीते दिन हजारीबाग में भी तीन कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शहरी क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियां में छूट का किया ऐलान
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोविड-19 की वजह से जारी लॉकडाउन में शहरी क्षेत्र के बंदिशों में कुछ छूट का ऐलान किया है. अब राज्य के सभी शहरी क्षेत्र में भी औद्योगिक गतिविधियां की जा सकेंगी. सिर्फ कंटेनमेंट जोन इससे अलग रहेंगे. विदित हो कि ग्रामीण एवं औद्योगिक क्षेत्रों में यह पहले ही प्रभावी कर दिया गया है.
27 मई को झारखंड में अबतक 20 कोरोना पॉजिटिव
हजारीबाग : 07
रामगढ़ : 04
पूर्वी सिंहभूम : 03
कोडरमा : 03
पश्चिमी सिंहभूम : 01
लातेहार : 01
रांची : 01