बोकारो : कोरोना कहर के लॉकडॉउन और देह जलाती भीषण गर्मी से राहत के लिए बोकारो के तेनुघाट जलासय में शीतल जल का मजा लेने अगल-बगल के पांच किलोमीटर तक के लोग ठंडे पानी से नहाने का आनंद उठाने रोज आते हैं. बुधवार को इसी ठंडे पानी का आनंद के उठाने के दौरान गोमिया प्रखंड के साडम गांव के इस्लाम टोला निवासी मो. अलाउद्दिन के जान पर बन आई.
गर्मी से राहत के लिए डैम के पानी के बहाव को कम करने के लिए बनाए गए 40 फीट गहरे जलाशय में नहाने के लिए कूद पड़ा. लेकिन संयोग से आज सुबह ही डैम का फाटक खुला था. जिसमें पानी का बहाव काफी तेज था. जिससे वह लड़का डूबने लगा. वहीं पर डैम पर तैनात सिचाई विभाग के गार्ड संतोष कुमार ने अपनी जान का परवाह किए बगैर उसमे कूद कर डूबते युवक की जान बचाई. साथ ही डैम के स्टाफ उसे तेनुघाट थाना के सुपुर्द कर दिया है.
राकेश शर्मा की रिपोर्ट