द एचडी न्यूज डेस्क : भले ही सड़कों पर कम गाड़ियां चल रहीं हो, लेकिन इसके बावजूद गर्मी में कोई कमी नहीं आई है. मौसम विभाग ने बिहार के सात जिलों में भीषण गर्मी और लू को लेकर चेतावनी दी है. लॉकडाउन में वैसे भी लोग कहीं बाहर नहीं जा रहे थे, वहीं अब गर्मी ने भी पैरों में जंजाल डाल दिया है.
लू के मद्देनजर इन संवेदनशील जिलों में रोहतास, कैमूर, नवादा, औरंगाबाद, गया, जमुई और जहानाबाद शामिल है. जिलों को कहा गया है कि वे लू से निबटने के लिए बने मानक संचालन प्रणाली के तहत कार्रवाई करें.
वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने इन जिलों के अस्पतालों को कहा है कि वे पूरी तैयारी रखें ताकि जान-माल का नुकसान नहीं हो. पीएचइडी ने इन जिलों में प्याऊ सहित पेयजल की व्यवस्था करने को कहा है.