जीवेश तरुण
लॉकडाउन के दौरान केक लेकर बखरी पुलिस अचानक बखरी पीएचसी पहुची । जहाँ बखरी पीएचसी के प्रभारी डॉ एमपी चौधरी को शादी के सालगिरह की बधाई दिया। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार पांडे, बखरी थानाध्यक्ष मिकेश पासवान,परिहारा ओपी प्रभारी राजेश कुमार ठाकुर ,बीसीएम सुमन कुमार, बीएचएम मनीष कुमार मौजूद थे। सोशल डिस्टेंडिंग का पालन करते हुए एमपी चौधरी ने केक कर 32वी शादी की सालगिरह मनाई। सभी लोगों ने ताली बजाकर कोरोना वारियर्स डॉक्टर एमपी चौधरी का अभिवादन किया। करोना और लॉग डाउन के बीच यादगार पल बनाने के लिए एमपी चौधरी ने पुलिसकर्मियों एंव प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित पांडे को धन्यवाद दिया। थानाध्यक्ष मुकेश पासवान ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला कि डॉक्टर साहब की 32 वी शादी की सालगिरह है । करोना और लॉक डाउन होने की वजह से लगातार वह अपने कर्तव्यों में काफी व्यस्त चल रहे हैं । उनके हौसला अफजाई के लिए उन्होंने कुछ ही घंटों में सरप्राइज पालन कर सारा इंतजाम कर लिया गया।