द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बिहार बोर्ड के मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया है. बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा और बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने आज रिजल्ट जारी किया. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने biharboardonline.bihar.gov.in लिंक पर जारी किया है.जानकारी के मुताबिक हिमांशु राज ने बिहार मैट्रिक के एक्जाम में टॉप किया है. हिमांशु ने 96.02 फीसदी नंबर के साथ बिहार में टॉप किया है.
आपको बता दें कि परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी 2020 तक आयोजित की गई थी. 15 लाख 29 हजार 393 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. जिसमें 788034 छात्राएं और 746359 छात्र शामिल हुए थे. 1368 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा ली गई थी.
टॉप 10 में बनाई जगह
1. हिमांशु राज (481)
2. दुर्गेश कुमार (480)
3. शुभम कुमार (478)
4. राजवीर (478)
5. जूली कुमारी (478)
6. सन्नू कुमार (477)
7. मुन्ना कुमार (477)
8. नवनीत कुमार (477)
9. रंजीत कुमार गुप्ता (476)
10. अंकित राज (475)