पटना : बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया जाएगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के अध्यक्ष ने बताया आज 12.30 बजे स्टूडेंट्स के रिजल्ट की घोषणा खुद बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्नंदन वर्मा करेंगे. इस अवसर पर आरके महाजन, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग भी उपस्थित रहेंगे. कोरोना वायरस महामारी के कारण लागू लॉकडाउन के चलते इस परीक्षाफल की घोषणा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन नहीं किया जाएगा. मंत्री द्वारा परीक्षाफल की घोषणा से सम्बंधित प्रेस रिलीज एवं अन्य विवरण को भेज दिया जाएगा.
Bihar Board 10th Result 2020 : रिजल्ट घोषणा से जुड़ी 5 जरूरी बातें
- बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट कल दोपहर 12:30 बजे जारी किया जाएगा.
- 10वीं का रिजल्ट शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा द्वारा जारी किया जाएगा. इस दौरान शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आर के महाजन भी मौजूद रहेंगे.
- रिजल्ट को वेबसाइट onlinebseb.in और biharboardonline.com पर देखा सकेगा.
- मैट्रिक की परीक्षा में इस बार 15 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं हुए शामिल थे.
Bihar Board Matric Result 2020 : इन स्टेप्स से भी देख सकेंगे
स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.com जाएं.
इसके बाद स्टूडेंट्स रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
अब अपना रोल कोड और रोल नंबर सबमिट करें.
रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
आपको बता दें कि पिछले साल 10वीं में कुल 2,90,666 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिविजन के साथ पास हुए थे. वहीं 5,56,131 स्टूडेंट्स सेकेंड डिविजन में और 4,54,450 स्टूडेंट्स थर्ड डिविजन में पास हुए थे. यानी पिछले साल 10वीं में कुल 13,20,036 स्टूडेंट्स पास हुए थे. रिजल्ट 80.73 फीसदी रहा था. पिछले साल मैट्रिक की परीक्षा में 3,14,813 स्टूडेंट्स फेल भी हो गए थे.