बिहार में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते कुछ दिनों से आंकड़े लगातार शतक लगा रहे हैं। रविवार को कोरोना के और 180 मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2574 हो गई है। इनमें 1859 एक्टिव केस हैं जबकि, अब तक 702 लोग महामारी को परास्त कर चुके हैं। रविवार को कोरोना से एक और मौत हो गई। मौत का आंकड़ा 13 तक पहुंच चुका है। खास बात यह भी है कि राज्य के अधिकांश मामले प्रवासी श्रमिकों से जुड़े हैं।
आंकडा़ें की बात करें तो रविवार को कुल 180 कोराना संक्रमित मिले। बीते एक सप्ताह से अधिक से कोरोना रोजाना शतक लगा रहा है। बीते 22 व 23 मई को तो क्रमश: 212 व 214 मामलों के साथ इसने दोहरा शतक लगाया था। 23 मई के 214 मामले राज्य में किसी एक दिन अब तक मिले सर्वाधिक मामले हैं।
