बिहार स्वास्थ्य विभाग ने रविवार का दूसरा कोरोना अपडेट जारी किया है. 34 नए संक्रमित मामलों के साथ राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 2511 पर पहुंच गई है. बिहार के शेखपुरा जिले में 3 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं वहीं बांका जिले में 11 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है बिहार के पूर्णिया की बात करें तो कुल 8 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है वही समस्तीपुर में 4 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. जमुई एक में संक्रमण की पुष्टि हुई है. सीतामढ़ी में भी 4 मरीजों के मामले सामने आए हैं. यहां कुल संख्या 32 हो गई है.
रविवार को सुबह 83 नये मामले सामने आने के बाद अब 34 और नए मामले पाए गए हैं. पिछले दो हफ्तों में अधिकतर संक्रमित बाहर से लौटने वाले प्रवासी मजदूर हैं. वहीं राज्य में कोरोना महामारी से अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 653 हो गयी है. राज्य के सभी 38 जिलों में कोरोना ने दस्तक दे दी है.
