लखीसराय : पूरे देश में कोरोना से बचाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करते हुए 21 यानि 14 अप्रैल तक के लिए सख्त लॉकडाउन की अपील की है. इसके बाबजूद लॉकडाउन के पांचवें दिन लखीसराय जिले के नक्सल प्रभावित चानन पुलिस स्टेशन अर्न्तगत मलिया पंचायत के मानपुर गांव की सड़कों पर लोग बेवजह घूमते दिखायी दिए. जबकि प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

रविवार को भी पूरे लखीसराय जिले के थाना क्षेत्रों में लॉकडाउन का पालन करने के लिए प्रचार प्रसार मैकिंग वाहन से किया गया. बावजूद निठल्ले किस्म के लोग सड़कों पर घूमते रहते हैं. सड़क पर बेबजह घूमने वालों पर पुलिस ने सख्ति दिखायी. पुलिस ने सड़क पर बिना कारण घूम रहे लोगों को रोका और उन्हें घर से बाहर निकलने का कारण पूछा. बिना कारण निकलने वालों के साथ सख्ती बरती गई.


वहीं लखीसराय के पुलिस कप्तान सुशील कुमार ने कहा कि हमें लॉकडाउन का सख्ती से पालन करना है. सिर्फ आवश्यक कार्यो के लिए ही लोग घरों से बाहर निकलें. बिना कारण के सड़क पर ना घूमें. पुलिस कप्तान ने लोगों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि 14 अप्रैल तक अपने घर में ही समय बिताएं.


राकेश कुमार सिन्हा की रिपोर्ट