द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना का कहर जारी है. सूबे की आज पहली अपडेट में एक साथ 83 नए मामले मिलने की खबर आ रही है. बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 2477 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ट्वीट कर जानकारी दी गई है. राज्य में 15 जिलों से एक साथ 83 मरीज की मिलने की पुष्टि हुई है. सबसे ज्यादा कटिहार 35, रोहतास 11, कैमूर तीन, अरवल एक, जहानाबाद एक, नवादा एक, नालंदा दो, औरंगाबाद दो, गोपालगंज तीन, बांका दो, खगड़िया दो, मधुबनी तीन, भागलपुर दो, बेगूसराय नौ और मुंगेर से छह मरीज मिले हैं.