द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना का कहर जारी है. बिहार में शनिवार को कोरोना के 228 नए मामले मिले हैं. एक साथ इतनी बड़ी संख्या में नए पॉजिटिव मिलने के बाद राज्य में कुल पॉजिटिव की संख्या 2394 हो गई है. पिछले 24 घंटे में और 24 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से मुक्ति दी गई है. राज्य में अब ठीक होने वालों की संख्या 653 हो गई है. राज्य में अभी एक्टिव केस की संख्या 1729 है. शनिवार को एक और कोरोना संक्रमित की मौत के बाद इस बीमारी से राज्य में मरने वालों की संख्या 12 हो गई है. .
पटना से मिले 10 संक्रमित
आंकड़ों के मुताबिक पटना के दुल्हिन बाजार-मालसलामी के 3-3, बख्तियारपुर-नौबतपुर विक्रम और मसौढ़ी के 1-1 समेत 10 नए संक्रमित मिले हैं. जिसके बाद पटना में पॉजिटिव की कुल संख्या 195 हो गई है. इनमें 52 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं. दो की मृत्यु हुई है. इसके बाद यहां 141 एक्टिव केस बचे हैं.
25 अन्य जिलों से मिले 218
पटना के अलावा 25 अन्य जिलों से 218 पॉजिटिव मिले हैं. इनमें सबसे ज्यादा 31 पॉजिटिव रोहतास से मिले हैं. रोहतास के अलावा वैशाली 24, मधेपुरा 19, मधुबनी 18, सुपौल 15, औरंगाबाद 14, कटिहार-सीतामढ़ी 13-13, खगड़यिा 12, गया 10, दरभंगा-नवादा नौ-नौ, बांका छह, बेगूसराय पांच, सारण चार, सिवान-भागलपुर तीन-तीन, लखीसराय-अरवल-नालंदा-प. चंपारण दो-दो और बक्सर-जमुई से एक-एक पॉजिटिव मिले हैं.
और 24 को अस्पताल से मुक्ति
स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि विगत 24 घंटे में 24 और संक्रमित महामारी से मुक्त हो गए हैं. राज्य में अब तक 653 लोग कोरोना को पराजित कर स्वस्थ हो चुके हैं.

सिर्फ तीन दिन में मिले 762 संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग ने आधिकारिक तौर पर बताया कि 20 मई से 23 मई के बीच 762 संक्रमित मिले हैं. यह कुल संक्रमित का 31.82 प्रतिशत है. ये सभी प्रवासी हैं जो अलग-अलग राज्यों से तीन मई के बाद बिहार लौट कर आए हैं.
पॉजिटिव प्रवासियों की संख्या 1409 हुई
स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि राज्य में 61220 सैंपल की जांच की गई है. इस जांच में अकेले 1409 प्रवासी हैं जिनके सैंपल पॉजिटिव मिले हैं. इनमें सबसे बड़ी संख्या 363 दिल्ली से आए लोगों की है. इनके अलावा 326 महाराष्ट्र, 236 गुजरात, 115 हरियाणा, 67 प. बंगाल, 66 उत्तर प्रदेश और तेलगांना से लौटे 62 प्रवासियों की रिपोर्ट पॉजिटिव है.
बिहार ने पंजाब को छोड़ा पीछे
बिहार के इन आंकड़ों के सामने आने के साथ ही बिहार ने अब पंजाब को पीछे छोड़ते हुए कोरोना प्रभावित टॉप 10 राज्यों में अपना नाम शामिल कर लिया है. गौरतलब है कि पिछले आठ दिनों में बिहार में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं. इनमें से अधिकतर कोरोना संक्रमित दूसरे राज्यों से लौटने वाले प्रवासी मजदूर हैं.
आपको बता दें कि तीन मई के बाद आए प्रवासियों में कोरोना के सबसे अधिक मामले मिले हैं, जिसमें सबसे अधिक दिल्ली से 133, महाराष्ट्र से 293, गुजरात से 212, हरियाणा से 80, पश्चिम बंगाल से 62, राजस्थान से 45, यूपी से 41 मामले सामने आए हैं. वहीं, तेलंगाना से 38, कर्नाटक से 19, तमिलनाडु से 14, पंजाब से 12, एमपी से 10, झारखंड से सात, चंडीगढ़ और छत्तीसगढ़ से चार-चार, आंध्र प्रदेश व केरल से तीन-तीन, उत्तराखंड से दो, हिमांचल प्रदेश व ओडिसा से एक कोरोना का मामला राज्य में आया है.