दिव्यांशु कुमार : मोतिहारी-बेतिया मुख्य पथ एनएच 28 पर छेगारहा मिडिल स्कूल के समीप प्रवासी श्रमिकों को ले जा रही बस बीआर06पीबी 1096 पलट गई। दुर्घटना में लगभग दर्जन भर यात्री जख्मी हुए हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार दुर्घटना का कारण बस का अत्यधिक रफ्तार के कारण चालक का संतुलन खोना बताया जा रहा है। घटना शनिवार के देर शाम की है।
बस में फंसे लोगों को थानाध्यक्ष ने रेस्क्यू कर निकाला
सूचना मिलते हीं गस्ती पर निकले स्थानीय थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार अविलंब घटना स्थल पर पहुंचे। और बस में फंसे लोगों को पुलिस बल के सहयोग से अथक प्रयासों के बाद बाहर निकाला। थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। कुछ लोगों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं, जिन्हें तत्क्षण इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।