द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना कहर को लेकर बिहार से एक बड़ी खबर आरी है. बिहार के कई जिलों से एक साथ 97 नए मामले मिले हैं. पटना सहित कई जिलों से कोरोना की खबरें मिल रही है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सूबे की आज पहली अपडेट है. राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 2263 हो गई है.
