द एचडी न्यूज डेस्क : रालोसपा प्रमुख व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार की बेटी ज्योति कुमारी को ट्वीट कर बधाई दी है. कुशवाहा ने कहा कि ज्योति कुमारी कोविड-19 संकट में साहस की प्रतिमूर्ति बनी. उनको मेरे तरफ से स्नेह व आर्शीवाद. बिहार के बच्चों में असीमित क्षमता है. शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली के कारण गरीब घर के लाखों बच्चों की प्रतिभाएं या तो दम तोड़ देती है या मजदूर बन पलायन को मजबूर होती है.
आपको बता दें कि बिहार की एक बेटी ज्योति ने अपनी साइकिल पर पिता को हरियाणा के गुरुग्राम से एक हजार किलोमीटर से ज्यादा की दूरी सात दिन में तय की. वह एक दिन में 100 से 150 किलोमीटर अपने पिता को ही पीछे करियर पर बिठाकर साइकिल चलाती थी. ज्योति के इस काम के लिए उसको सोशल मीडिया पर लोगों की तारीफ तो मिल ही रही है, अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने भी ट्वीट कर ज्योति की तारीफ की है.

इवांका ट्रंप ने ट्वीट कर 15 साल की ज्योति कुमारी की तारीफ की है. इवांका ने ट्वीट पर लिखा है. सिर्फ 15 साल की ज्योति कुमारी अपनी साइकिल के पीछे अपने घायल पिता को बैठाकर सात दिनों में 1,200 किलोमीटर की दूरी तय करके अपने गांव में घर ले गई. धैर्य और प्रेम का यह खूबसूरत साहसिक कार्य भारतीय लोगों और साइकलिंग फेडरेशन की कल्पनाओं पर छा गया है.